जेम एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री को समर्पित 'ज्वेलरी मार्केट'

जेम एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री की संस्थाएं, एसोसिएशन और ज्वेलर्स हर साल अनेको वेबिनार, कार्यक्रम, प्रदर्शनियां सेमिनार व प्रतियोगिताएं करते हैं। हमें लगता है इस क्षेत्र में इंफोरमेशन, शिक्षा, रुझान, अत्याधुनिक टेक्नोलोजी, ब्रांड प्रबंधन और ग्राहकों की संतुष्टि संबंधी खबरों की भी भरमार है। इंडस्टड्ढी का देश के इकोनोमिक ग्रोथ में भी महत्वपूर्ण योगदान है। विश्व के अधिकांश हीरे यहीं काटे और तराशे जाते हैं। लाखों लोगों को यहां रोजगार मिला हुआ है।

ज्वेलरी मार्केट इंडस्ट्री सभी खबरों को तरजीह देगा। यहां हर खबर को प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें जेम एवं ज्वेलरी इंडस्ट्री के नवीनतम रुझानों, उत्पाद समाचार, विशेष साक्षात्कार, लेख, ग्लैमर पेज, इंटरनेशनल न्यूज और अन्य कई रोचक खबरों को भी शामिल किया जाएगा।।

ज्वेलरी मार्केट के पहले अंक में हम पोल्की के प्रमाणीकरण का उल्लेख करेंगे जिसे विश्व में पहली बार भारत में एचआरडी एंटवर्प ने शुरु किया है। देश के जाने-माने ब्रांड कल्याण ज्वेलर्स का पब्लिक इश्यू बीते दिनों खुला। इस ब्रांड के ब्रांड अबेसडर अभिताभ बच्चन लगता है निवेशकों को लुभा नहीं पाये। नतीजन, पब्लिक इश्यू केवल २.६ गुना ही भरा।

जेम एंड ज्वेलरी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजय कोठारी देश में लुप्त हो रही ज्वेलरी हस्त कलाओं के पुनर्जीवन के लिए एक ओर जहां पुरजोर प्रयास कर रहे हैं वहीं विश्व की अग्रणी डायमंड माइनर्स कंपनी डीबियर्स के प्रबंध निदेशक सचिन जैन को लगता है कि अगले पांच साल में डायमंड ज्वेलरी की खपत डबल हो सकती है। साफ है कि लोगों की समृद्धि में इजाफा होगा।

ऐसी समृद्धि हमें फरवरी के महीने में आयोजित सूरत में स्पार्कल और चेन्नई में जेम एंड ज्वेलरी इंडिया इंटरनेशनल फेयर, २०२१ में देखने को मिली। कोरोना काल में कारोबारियों के भारी प्रतिसाद के कारण दोनों ही प्रदर्शियां सफल रहीं। इंडस्ट्री का इससे मनोबल बढ़ा और बुलियन एवं डायमंड मार्केट में चमक लौटी। कारोबारियों के उत्साह में उल्लेखनीय इजाफा हुआ।

हमारे इस नए अखबार के लिए शुभकामनाओं का तांता लगा है। जीजेईपीसी, जीजेसी, आईबीजेए, एसोसिएशन और ज्वेलरी मार्केट की अनेक कंपनियों ने अपनी हार्दिक शुभकामनाएं पेश की हैं जिसे हमने इस अंक में लिया है। शेष को अगले अंकों में शामिल करते रहेंगे।

मुझे उम्मीद है कि आप सभी पाठकों को हमारा नया पाक्षिक पसंद आएगा। इस अखबार की सफलता में आप सबका सहयोग और आप सबके स्नेह का इंतजार रहेगा।


धन्यवाद